Skip to main content

Posts

महिला टी20 विश्व कप में ‘नेटफ्लिक्स’ पर जारी होगा ‘बियोंड द बाउंड्री’ डॉक्यूमेंट्री

  नई दिल्ली।  आईसीसी महिला टी20 विश्व कप पर वृतचित्र ‘बियोंड द बाउंड्री’ शुक्रवार को अमेरिकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर जारी किया जाएगा। ब्राजील में कोरोना के 24 घंटों में 60091 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 32 लाख के पार आईसीसी के बयान केअनुसार इस वृतचित्र में 17 दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान टीमों की प्रगति और खिलाड़ियों की भावनाएं दिखाई गई हैं जिसमें वे इस तरह के बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के बारे में चर्चा करती हैं और विभिन्न मैचों में टर्निंग प्वाइंट बयां करती हैं। आज फिर बढ़त के साथ सेंसेक्स ने छुआ 38,400 का आंकड़ा इसके अलावा दर्शकों का जश्न, पर्दे के पीछे और ड्रेसिंग रूम की कुछ फुटेज भी इसमें शामिल हैं। इसके अलावा इसमें पॉप स्टार कैटी पैरी का परफोरमेंस भी है। मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का फाइनल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर खेला गया था जिसे रिकॉर्ड 86,174 दर्शकों ने देखा था। National news in hindi , International news in hindi , Sports in hindi , Entertainment news in hindi , Politics news in hindi , Health news in hindi , Up news , State n

भारत के साथ खड़ा हुआ US, LAC पर ड्रैगन की आक्रमकता को लेकर सीनेट में आलोचना प्रस्ताव पेश

  नई दिल्ली। अमेरिका के दो शक्तिशाली सीनेटरों के समूह ने गुरुवार को सीनेट में एक प्रस्ताव रखकर भारत के प्रति चीनी आक्रामकता की आलोचना की है। अमेरिकी सीनेट में गुरुवार को एक द्विदलीय प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें चीन द्वारा भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा को बदलने के लिए सैन्य आक्रामकता के उपयोग की निंदा करने और एक राजनयिक समाधान का आह्वान किया गया है। सीनेट में बहुमत की पार्टी रिपब्लिकन के व्हिप सीनेटर जॉन कोर्निन और खुफिया मामलों पर सीनेट की प्रवर समिति के रैंकिंग सदस्य सीनेटर मार्क वार्नर का यह प्रस्ताव चीन द्वारा पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना की गतिविधियों के बाद आया है। कोर्निन और वार्नर सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं। यूएई और इस्राइल में हुए समझौते पर बुरी तरह भड़के पाकिस्तानी कोर्निन ने कहा कि सीनेट इंडिया कॉकस के सह-संस्थापक के रूप में, मुझे अमेरिका और भारत के बीच मजबूत संबंधों का महत्व स्पष्ट रूप से पता है। उन्होंने इस मुद्दे के राजनियक समाधान की भी वकालत की है। सीनेटर ने कहा कि मैं चीन के खिलाफ खड़े होने और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र बनाए रखने में भारत की प्रतिब

सोनू सूद लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए 39 बच्चों को फिलीपींस से ला रहे भारत

  मुंबई। सोनू सूद फिल्मी इंडस्ट्री के साथ एक बहुत अचे स्तर पर कोरोना महामारी की लड़ाई में सामने आए। सोनू सूद ने न  जाने कोरोना महामारी के समय कितने प्रवासी मज़दूरों को उनके घर भेजा है। बॉलीवुड एक्टर अब नेकी का एक और काम करने जा रहे हैं। वह फिलीपींस से 39 बच्चों को लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए भारत ला रहे हैं। भारत  के साथ खड़ा हुआ US,  LAC पर ड्रैगन की आक्रमकता को लेकर सीनेट में आलोचना प्रस्ताव पेश सोनू सूद ने बताया कि वह लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए 39 बच्चों को फिलीपींस से नई दिल्ली लाने के लिए व्यवस्था करेंगे । इन बच्चों की उम्र एक से पांच साल है। फिलीपींस के कई बच्चे लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं और कोरोना महामारी के चलते सर्जरी के लिए ये बच्चे दिल्ली आने में भी असमर्थ थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘इन अनमोल जिंदगियों को बचाना है। अगले दो दिनों में ये 39 बच्चे भारत के लिए उड़ान भरेंगे। बच्चों अपना बैग पैक करो’। सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान जो दरियादिली दिखाई उसने उन्हें लोगों के बीच मसीहा बना दिया। जहां एक ओर एक्टर अपने नेक काम के इस सिलसिले को जारी रखे हुए हैं तो वहीं लोगों को
  सड़क 2 के गाना ‘इश्क कमाल’ को पाकिस्तानी म्यूजिक कंपोजर शेजान सलीम ने बताया कॉपी मुंबई। आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘ सड़क 2 ’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को ताबड़तोड़ डिस्लाइक मिल रहे हैं। ‘सड़क 2’ का ट्रेलर सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला बॉलीवुड ट्रेलर बन चुका है। बीएसपी केंद्र में संगमरमर से बनी मायावती की लगाई जा रही हैं तीन मूर्तियां सड़क 2 के ट्रेलर में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर पर फिल्माए गए एक गाने ‘इश्क कमाल’ की झलक देखने को मिल रही है। इसे देखने के बाद पाकिस्तानी म्यूजिक कंपोजर शेजान सलीम ने ट्विटर पोस्ट में दावा किया है कि ये गाना उनके द्वारा 2011 में कंपोज किए गए गाने ‘रब्बा हो’ से मिलता है। उन्होंने वीडियो में दोनों गानों की झलक सुनाई है और कहा है कि दोनों गानों की धुन एक जैसी है। अपने ट्वीट में शेजान सलीम ने फॉक्स स्टार स्टूडियोज को टैग भी किया है। इस वीडियो में शेजान सलीम कहते दिख रहे हैं कि ‘मैंने जैसे ही सड़क 2 का ट्रेलर देखा और इसका गाना सुना तो मुझे याद

Bharat men corona : pichhle 24 ghanto men record 27,114 naye maamle

Bharat men corona : pichhle 24 ghanto men record 27,114 naye maamle Bharat men corona sankraaman ke maamle lagataar bdhte jaa rahe hain। Kendriya svaasthy evan parivaar kalyaan mantraalay ki or se jaari aankadon ke mutaabik, pichhle 24 ghante ke dauraan 27,114 naye maamle saamne aaa hain aur 519 logon ki maut hui hai। Iske baad deshabhar men corona positive maamlon ki kul sankhyaa 8,20,916 ho gayi hai। Jinme se 2,83,407 sakriya maamle hain, 5,15,386 log thik ho chuke hain yaa unhen asptaal se chhutti de di gayi hai aur ab tak 22,123 logon ki maut ho chuki hai।